यमुनानगर: पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए निकाली रैली

0
342
Mayor Madan Chauhan and senior BJP leader Rakesh Tyagi flagged off
Mayor Madan Chauhan and senior BJP leader Rakesh Tyagi flagged off

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

चैलेंज यूथ क्लब की ओर से रविवार को पर्यावरण को बढ़ावा देने को लेकर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को नगर निगम मेयर मदन चौहान व वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले भगवान परशुराम सामुदायिक केंद्र गोविंदपुरी में पौधारोपण किया गया। साथ ही एक नाटक की प्रस्तुति दी गई और समारोह में शामिल सभी लोगों ने पौधारोपण करने व उनका ध्यान रखने की शपथ भी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते पौधारोपण की अति आवश्यकता है। आज जहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है, वहीं चैलेंज यूथ क्लब जैसी संस्थाएं भी इस कार्य में दिन रात लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन के प्रयोग से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। पॉलिथीन के प्रयोग से आम जनमानस को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने को और साफ  सुथरा करने के लिए आम जनमानस का सहयोग लिया जा रहा है और अब जल्द ही एक मुहिम दोबारा आरम्भ कर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा और साथ ही जगह-जगह पर पौधारोपण भी किया जाएंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश त्यागी ने कहा कि पौधारोपण कर हम नई पीढ़ी को जीवन दान देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चैलेंज यूथ क्लब व इलेवन स्टार क्लब समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करती आ रही है ताकि पर्यावरण को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि जहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं वहीं आम जनमानस का भी कर्तव्य बनता है कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। चैलेंज यूथ क्लब के संस्थापक सुधीर पांडेय ने मुख्य अतिथि व अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि पौधारोपण आज के समय की अति आवश्यकता है इसीलिए एक रैली का आयोजन किया गया है ताकि आम जनमानस इससे जागरूक हो। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शहर के पार्कों व खाली स्थानों पर पौधारोपण करवाया जाता है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि अपने जन्म दिवस व अन्य आयोजनों पर पौधारोपण जरूर करें। इलेवन स्टार क्लब के प्रधान वीरेंद्र त्यागी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी को पौधारोपण करने व इनका ध्यान रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद यह रैली गोविंदपुरी से आरंभ कलेश्वर स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर स्थल के लिए आरंभ हुई। इस अवसर पर डॉ अशोक गर्ग, देवेंद्र मेहता, डॉ. निशा, डॉ. रजनी, डॉ. इंदू कपूर, रंगमंच प्रमुख राहुल, परविंद्र सिंह, राम लखन, आशिमा, दीपिका, परिधि, पूजा, सृष्टि, शिवानी, लक्की मुख्य रूप से उपस्थित थे।