यमुनानगर: राहुल राणा बने नंबरदार एसोसिएशन जिला प्रधान

0
526
Numberdar Association District Executive Meeting
Numberdar Association District Executive Meeting
प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर
ब्लॉक सरस्वती नगर के तहसील परिसर में नम्बरदार एसोसिएशन ज़िला कार्यकारिणी की बैठक ज़िला वरिष्ठ उपप्रधान गुलज़ार सिंह व प्रदेश महासचिव संजीव सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सरस्वती ब्लॉक प्रधान यशपाल धीमान ने ज़िला प्रधान के लिये राहुल राणा का नाम रखा जिस पर ज़िले के वरिष्ठ उपप्रधान  गुलज़ार सिंह के साथ साथ सभी नम्बरदारों ने ध्वनि मत से अपनी सहमति दी व सर्वसम्मति से राहुल राणा को नम्बरदार ऐसोसिएशन ज़िला प्रधान घोषित किया व प्रदेश अध्यक्ष ज़िले सिंह का धन्यवाद किया। कुछ दिन के बाद सभी तहसील प्रधानों की नियुक्ती कर दी जायेगी,साथ ही ज़िला कार्यकारिणी  में वरिष्ठ उपप्रधान सरदार गुलज़ार सिंह सरस्वती नगर तहसील,उपप्रधान रीटारानी तहसील रादौर,उपप्रधान धर्मपाल नोसहरा तहसील सढ़ौरा,उपप्रधान सुनेहरा नम्बरदार तहसील प्रतापनगर,उपप्रधान मूनीर खान तहसील जगाधरी,ज़िला महासचिव राजेश भारद्वाज कोट तहसील छछरौली, ज़िला प्रवक्ता संदीप कलावड़ तहसील सरस्वती नगर,ज़िला सचिव रमज़ान हेदरपुर तहसील छछरौली,ज़िला संयोजक कृष्ण चन्द ऊँचाचन्दना,अनुशासन समिति का अध्यक्ष रामेश्वर दास तहसील बिलासपुर,ज़िला कार्यकारनी मेम्बर प्रकाश सिंह,केवल कुमार ,शकुरा पूर्व सरपंच,जसविंदर सिंह ,इस कार्यकर्म को आयोजक कर्ता संजीव लाम्बा तहसील महासचिव सरस्वती नगर के साथ साथ समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग छछरौली सहित बहुत से नम्बरदार उपस्थित रहे।