प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम एरिया के 1537 लाभार्थियों के पक्के मकान बनेंगे। इसको लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर (आईएएस) द्वारा 1537 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र (सेंशन लेटर) जारी किए है। वहीं, योजना के तहत इस माह 201 लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए 187.80 लाख रुपये जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत खाली प्लाट में मकान बनाने वाले को तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाते हैं। पहली किस्त एक लाख, दूसरी किस्त एक लाख व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की होती है। इसके अलावा जिन आवेदकों के मकान की छत कच्ची है या उसमें वृद्धि करना चाहता है तो ऐसे आवेदकों को योजना के तहत 1.50 लाख रुपये मिलते है। इसमें पहली किस्त 60 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार व तीसरी किस्त 30 हजार रुपये की होती है।

 

नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम एरिया के 4375  लोगों ने आवेदन किया गया था। जिसमें से 1537 लाभार्थियों को हम स्वीकृति पत्र जारी कर चुके हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 32 करोड़ रुपये आया है। इस माह 201 लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए  187.80 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। जिसमें 114 लाभार्थियों को पहली किस्त, 63 को दूसरी किस्त व 24 लाभार्थियों को तीसरी किस्त दी जानी है। पहली किस्त के लिए 113.20 लाख रुपये, दूसरी किस्त के लिए 62.60 व तीसरी किस्त के लिए 12 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी सरकार की तरफ से जारी की गई इस राशि का इस्तेमाल केवल अपना मकान बनाने में ही करें। अन्यत्र किसी भी कार्य में इस राशि का इस्तेमाल किया तो अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि साल 2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर पक्की छत हो। किसी को भी कच्चे मकानों में जीवन बसर न करना पड़े। इसके लिए यह योजना शुरू की गई है।