प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

नगरपालिका कर्मचारी संघ व अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों ने इकट्ठे होकर संयुक्त रूप से शुक्रवार को अपनी मांगो को लेकर नगर निगम कार्यालय पर हरियाणा सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा उपप्रधान जनकराज ने की और संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा ने किया कर्मचारियों ने  विरोध प्रदर्शन के दौरान जलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय से फव्वारा चौक होते हुए रेलवे रोड पर उल्टा झाड़ू प्रदर्शन करते हुए कार्यालय में आकर संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी को अपनी मांगो का ज्ञापन व आंदोलन का नोटिस भी दिया कर्मचारियों को नगरपालिका संघ महासचिव मांगे राम तिगरा अग्निशमन सेवा के मुख्य संगठन सचिव जरनैल सिंह सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने बताया कि नगरपालिका और अग्निशमन सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की मांगो के चलते नगरपालिका कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल की हरियाणा सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के साथ दो दौर की वार्ता 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को हुई जिसमें कोरोना बीमारी से कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व सदस्य को सरकारी नौकरी देने व 4 हजार रुपए मासिक जोखिम भत्ता देने सहित अन्य मांगो पर सहमति प्रदान की गई थी उन्होंने खुद संघ को आश्वासन देते हुए कहा था कि ये आपकी मांगे जायज है और मैं खुद आपका वकील बनकर मुख्यमंत्री को मिलकर आपकी मांगो को पूरा करवाऊंगा लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है एक साल बीत जाने के बावजूद अभी तक भी इन मांगो पर कोई भी कार्यवाही नही हुई और ना ही इन मांगों के पत्र परिपत्र जारी हुए सरकार की इस वायदाखिलाफी के विरोध में प्रदेश भर का नगरपालिका और अग्निशमन सेवा का तमाम कर्मचारी भारी गुस्से में है सरकार की इस वायदाखिलाफी के विरोध में नगरपालिका संघ ने आगामी आंदोलनों का एलान कर दिया है जिसके चलते 17 अगस्त को निगम और अग्निशमन के कर्मचारी काले झंडे लेकर शहर में जलूस निकालेंगे 24 व 25 अगस्त को 12-12 घण्टे की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी अगर सरकार फिर भी कोई सुनवाई नही करती तो 27 अगस्त को कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करेंगे मौके पर उपस्थित उपप्रधान बलदीप तुम्बी चेयरमैन राजकुमार धारीवाल शाखा प्रधान विक्की पारचा उपप्रधान मुकेश कोषाध्यक्ष श्रीचंद प्रेस सचिव पपला सदस्य राजबाला संतोष जीतो कोषाध्यक्ष गुलजार अहमद कार्यालय सचिव अग्निशमन सेवा से संयुक्त सचिव जगविंदर सिंह सह सचिव संजय ने भी संबोधित किया
कर्मचारियों की माँगे
1. कोरोना से कर्मचारियो की मृत्यु होने पर आश्रितो को 50 लाख रूपया की आर्थिक सहायता राशि देने
2.  हजार रूपया मासिक जोखिम भत्ता लागू करने  
3. ठेका प्रथा आउटसोर्स मे कार्यरत सभी प्रकार के तृतीय व चर्तुथ श्रेणी के कर्मचारियो को ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग के रोल पर करने व समान काम समान वेतन लागू करने  
4. साल की पालिसी बनाकर कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने  
5. क्षेत्रफल आबादी के तहत पक्की भर्ती करने
6. फायर विभाग के 1366 कर्मचारियो को स्वीकृत पदो पर समायोजित कर नियमित करो
7. फायर के नियमित दमकल कर्मचारियो को बिना शर्त के अउढ स्केल देने
8. नगर निगम यमुनानगर से निकाले गए 130 नाला सफाई कर्मचारियों को डयूटी पर वापिस लेने
9. नगर निगम और अग्निशमन सेवा में कार्यरत कर्मचारियों को कैडर के हिसाब से कार्य लेने।