प्रभजीत सिंह (लक्की) : कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने और इन दुर्घटनाओं मे होने वाले मानवीय नुकसान को कम करने के लिए जिला मे दुर्घटना संभावित सडक स्थलों में सुधार से जुडे कार्यो को विशेष प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि सडको मे सुधार, ट्रैफिक लाईटों लगाने तथा दुर्घटना संभावित स्थलों में तकनीकि सुधार करके अमूल्य मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। नायब सिंह सैनी आज जिला सचिवालय के सभागार में सडक सुरक्षा एवम सुरक्षित स्कूल वाहन योजना के तहत आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और राज्य सडक सुरक्षा समिति के सदस्य सुशील आर्य द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो, राज्य राजमार्गो व अन्य प्रमुख मार्गो पर 54 ऐसे स्थानो की पहचान की गई है जहां अत्याधिक दुर्घटनाए होती है। इस समिति द्वारा इन स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की सुझाव रिपोर्ट भी दी गई है। उन्होंने कहा कि इन खामियों को दूर करके प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में होने वाले मानवीय नुकसान से बचा जा सकता है। सांसद ने कहा कि शहरों के साथ-साथ रादौर, बिलासपुर, सढौरा और छछरौली जैसे कस्बों मे भी सी.सी.टी.वी कैमरे स्थापित किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह कैमरे जहां यातायात नियंत्रित करने में अहम भूमिका अदा करते है वही अपराध पर अंकुश लगाने में भी इस तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने सम्बंधित क्षेत्रों के एसडीएम को इन सभी कस्बों मे प्रमुख चौंकों पर सी.सी.टी.वी कैमरे और ट्रैफिक लाईट स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले चौंकों में तकनीकी सुधार से जुड़े कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग( भवन एवं मार्ग)  के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे से वाले सभी सम्पर्क मार्गो पर बे्रकर, रम्बल स्ट्रीप, कैट आईज व रिफलेक्टर  लगाएं तथा सर्विस लेन सडक बनाने के लिए कदम उठाएं ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बरसात से पहले सभी सडको को गड्ढद्दा मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवरलोड वाहनों की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे वाहनो के चालान में किसी प्रकार की लापरवाही न करे क्योंकि यह वाहन सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनते है और प्रदेश के राजस्व को भी नुकसान पहुंचाते हैं। नगरनिगम क्षेत्र में 8 स्थानों पर लगाए गए सी.सी.टी.वी कैमरो में से केवल दो चौंकों पर यह कैमरे सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं, शेष 6 स्थानों पर लगाए गए कैमरे खराब है।

उन्होंने पुलिस और नगर निगम को बेहतर तालमेल से कार्य करते हुए इन कैमरों को शीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग( भवन एवं मार्ग) हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, औद्योगिक ढ़ांचागत विकास निगम व नगर निगम को अपने- अपने क्षेत्रों में 5-5 किलोमीटर लम्बे आदर्श सडक मार्ग तैयार करने के शेष कार्यो को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त गिरीश अरोरा, पूर्व मंत्री कर्ण देव कांबोज,पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त रंजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम सुरेंद्र पाल सिंह, सचिव आरटीए सुभाष चंद, सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, जिला विकास एंव पचांयत अधिकारी शंकर लाल गोयल, उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।