यमुनानगर: संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

0
359
The family created a ruckus
The family created a ruckus

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:

संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजन ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। परिजनों के बयान के आधार पर पति, सास, ननद, ननदोई व चाची के खिलाफ हत्या व अन्य धारा के अन्तर्गत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृत्तका के भाई जोनी ने बताया कि उसकी बहन रुचि की शादी किशन से सात महीने पहले हुई थी। वह मजदूरी का काम करता था। बुधवार दोपहर को रुचि के ससुराल से फोन आया कि रूचि की तबीयत खराब हो गई थी और वह उसे एक निजी अस्पताल में लाए थे।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने कहा कि रूचि की सास ने कोई गोली खाने की बात कहीं जबकि हमारे परिवार व रिश्तेदार जब रूचि के ससुराल पहुंचे तो उसके चेहरे से कोई दवाई खाने के या मुंह से झाग आने के निशान नही थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गला दबाकर हमारी बहन की हत्या की गई है। जॉनी ने अपने जीजा किशन पर किसी और महिला से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया और दहेज की मांग करने व अधिक शराब पीकर मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी बात कहीं। छछरौली थाना के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया और परिजन के बयान के आधार पर रूचि के पति, सास, ननंद,ननदोई व चाची के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।