प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
छछरौली में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया जिसमे मुख्यातिथि श्याम सुन्दर बतरा को-आर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर पहुचे। इस मौके पर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा छछरौली के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ! छछरौली क्षेत्र में हमारी सरकार में कुमारी सैलजा के प्रयासों से बने सभी स्टेडियम सरकार की लापरवाही की वजह से हो रहे खराब और अवारा पशुओं की चारागाह बने हैं और यही हाल छछरौली के स्टेडियम का भी है कहने को तो सरकार ने खेल मंत्री और विभाग दोनों है परन्तु विभाग क्या कार्य करता है और बजट का क्या करता है कोई जानकारी जनता को उपलब्ध नहीं करवाई जाती न ही कोई सुनवाई खिलाड़ियों की करता है विभाग सरपंच पर डालकर और सरपंच विभाग पर डालकर बेवकूफ बनाने में लगे हुए हैं। सभी खिलाड़ियों से उन्होंने कहा सच्ची खेलभावना से खेलकर ही आप उच्च स्तर पर पहुंच सकते हो और संघर्ष की सदा विजय होती है और खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग को प्रशासन और सरकार के सामने जोर शोर से उठाएंगे
छछरौली में क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन
छछरौली प्रीमियर लीग में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें एंट्री फीस 1100/ रुपए थी। फाइनल मुकाबले में खारवन की टीम से नंदगढ़ की टीम से हुआ फाइनल मैच में नंदगढ़ की टीम केवल 50 रन बना पायी जिसको खारवन की टीम ने केवल 3 ओवर में हासिल कर लिया इस तरह खारवन की टीम विजेता रही जिसे 11000/रुपए इनाम दिया गया और उपविजेता नंदगढ़ को 3100/ रुपए का ईनाम दिया गया
सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और पूरी खेलभावना से खेल को खेला इस मौके पर भारी संख्या में आमजन और लोग मोजूद थे और सभी ने क्रिकेट के रोमांच का आनंद उठाया। इस मौके पर श्याम सुन्दर बतरा को-आर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर, गुर्मिन्दर सिंह, नरवैल सिंह, नरेश, आकाश बतरा, मनुज बतरा, संदीप और कमेटी की तरफ से सदस्य पंकज पाली, पीयूष, शैंकी, विवेक, छोटू, अरुण, आशु, सोनू, पोल्ला, भारत आदि मौजूद रहे।