यमुनानगर: भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण हरियाणा की जनता मुश्किलों का सामना कर रही है -बतरा

0
377
water logging in rain
water logging in rain
प्रभजीत सिंह (लक्की) यमुनानगर:
हरियाणा के हर गाँव व शहर में थोड़ी सी बरसात में जलभराव होने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है और सरकार बाढ़ प्रबंधन के बड़े बड़े दावे करती है ज़िला यमुनानगर में लेदी के पास सोमनदी की एक साइड की पटडी ज़्यादा लम्बाई में बना दी और दूसरी साइड की पटडी अधूरी छोड़ दी जिसकी वजह से लोपयों ,तिहानों,सलेमपुर , दादूपुरसैनी ,हडौली, खानपुर ,तारुवाला, बलौली, ऊर्जनी नाहरताहर पुर आदि लगभग बीस गाँव व इन गाँव की कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में रहती है जिससे आम जनता को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है और किसानो को बहुत नुक़सान होता हैआज श्याम सुन्दर बतरा कोर्डीनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर ने अन्य साथियों सहित इन गाँव का दौरा किया और मौक़े पर देखा शाहपुरा से लेदी तक सड़क व लेदी से लोपयों वाली सड़क और बलौली ,तारुवाला ,डमौली, बरौली माजरा वाली सड़क बाढ़ की वजह से पूरी तरह टूट चुकी है और छछरौली व जगाधरी जाने के लिए अन्य दूर दराज के रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ता और कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है
जिसमें महिलाओं और बीमार लोगों को बहुत दिक़्क़त होती है हमारी सरकार से माँग है इन सड़कों का जल्दी से जल्दी निर्माण करवाए और बाढ़ निकासी में जो पैसा लगाया जा रहा उसका कितना लाभ जनता को मिला इसका भी मूल्यांकन करे और साथ ही बड़े बड़े दावे ना करे ज़मीन पर इस समस्या का हल करें और बाढ़ के पुख़्ता प्रबन्ध करें जब इन गाँव में पानी आता है ना तो कोई जन प्रतिनिधि नज़र आता है ना ही कोई प्रशासन की बाढ़ राहत टीम दिखायी देती है साथ ही शहर की समस्या के बारे में बोलते हुए श्री बतरा ने बताया कि जिन घरों व कलोनियों में जलभराव हुआ है हमारी माँग है सरकार व प्रशासन उस तरफ़ ध्यान देते हुए पानी निकासी का उचित प्रबंध करवाए अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कोरोना महामारी में हालात और ज़्यादा बिगड़ सकते हैं इस मौक़े पर सरदार गुरमेज़ सिंह मानिपूर,नरवैल सिंह,रणबीर सिंह,विक्रम सिंह ,जयभगवान सैनी,संजू सैनी,गुर्मिन्दर सिंह,पूर्ण चन्द ,नरेश कुमार,प्रिंस राठी,कृष्ण कुमार,रमेश प्रजापत,शेर सिंह धीमान,दीवान शर्मा,हाकम सिंह,कर्ण सिंह,बचिंत सैनी,रणबीर लेदी,सन्नी,केहर सिंह आदि मौक़े पर मौजूद रहे