यमुनानगर : माउंटेन ट्रैकिंग टूर का किया आयोजन

0
407
Flagging off trekking tour in Badri
Flagging off trekking tour in Badri

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :

सरस्वती के उद्गम स्थल आदिबद्री को धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार की ओर से हर सभव कदम उठाए जा रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छी खेल नीति हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई है। साहसिक खेलों में स्वयं का अनुभव ही काम आता है। उक्त विचार शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने आदि बद्री में ट्रैकिंग टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहे। माउंटेन ट्रैकिंग टूर का आयोजन सामाजिक संस्था पढ़ो लिखो बढो के सौजन्य से किया गया। क्षेत्र की जानी-मानी संस्था पढ़ो लिखो बढो की ओर से राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस के अवसर पर ट्रैकिंग टूर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियां आनलाइन बुकिंग कर शामिल हुई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि साहसिक खेलों के आयोजन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, नया अनुभव प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई से अलग स्वयं का अनुभव अधिक महत्वपूर्ण होता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं तैयार की गई हैं। पर्यटक स्थल हथनी कुंड पर 12 करोड रुपए की लागत से खूबसूरत पार्क तैयार किया जा रहा है। कंवर पाल ने संस्था को 1 लाख की सहयोग राशि देने की घोषणा की। संस्था के चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आदि बद्री से माता मंत्रणा देवी मंदिर तक ट्रैकिंग का रूट बनाया गया। सैकड़ों युवाओं ने जोखिम पूर्ण रास्ते से उत्साह के साथ ट्रैकिंग रूट की दूरी पूरी की गई। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन विपिन सिंगला, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण बटार, संस्था के सचिव राजीव हुसैन, स.कर्म सिंह, सुमेर चंद वालिया, एडवोकेट जब्बार अली पोसवाल, असलम अंसारी, शमीम अख्तर, राशिद अली, निवर्तमान सरपंच सुमन रानी, विजय चौधरी, देव कांबोज, खुशी उन्नति केंद्र की प्रमुख रूपेंद्र कौर, रजनी सोनी, रेनू गुर्जर, सरिता, इरफान खटाना, आजम खान आदि उपस्थित रहे।