यमुनानगर: ओपन शेल्टर होम ने स्लम बस्ती में सुरक्षा सप्ताह मनाया

0
563
To make children aware about cleanliness and safety
To make children aware about cleanliness and safety

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम यमुनानगर की टीम प्रभारी अधिकारी मोना चौहान के नेतृत्व में और मानद महासचिव प्रवीण अत्रि के आदेश अनुसार यमुनानगर के स्लम बस्ती में पहुंची । जिसके अंतर्गत जो बच्चे ओपन शेल्टर होम यमुनानगर में पंजीकृत हैं , मानद महासचिव प्रवीण अत्री के द्वारा ऐसे गरीब बच्चों के परिवार के बीच पहुंच कर टीम ने ओपन शेल्टर होम ने सुरक्षा सप्ताह मनाया । जिसके दौरान ओपन शेल्टर होम की प्रभारी अधिकारी ने बच्चों को साफ सफाई के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा उन बच्चों के बीच सुखा राशन किट का वितरण तकरीबन 50 बच्चों के बीच में बांटा गया । इस किट के अंदर आटा चावल दाल नमक एवं सरसों का तेल था । ओपन ओपन शेल्टर होम यमुनानगर हर सप्ताह ऐसी बस्तियों में जाकर उन बच्चों को साफ सफाई एवं सुरक्षा के बारे में जागरूक करता है और इसे सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसके दौरान बच्चों को सुरक्षा के बारे में एवं साफ सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है ,तथा उनके बीच फल ,सेनेटाइजर ,मास्क साबुन ,पेस्ट,ब्रश एवं सूखे राशन का वितरण किया जाता है । आज इस अवसर पर ओपन शेल्टर होम से प्रभारी अधिकारी मोना चौहान, परियोजना समन्वयक संजीव वर्मन, सामाजिक कार्यकर्ता तारिक अजीज आउटरीच वर्कर संदीप कुमार और सोहन लाल तथा गगन कुमार उपस्थित रहे।