यमुनानगर : एवन ईट भट्टे के कार्यालय से 1 लाख 85 सौ रुपए चोरी

0
428

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
चोरों ने एवन ईट भट्टे के कार्यालय से मेज की दराज में अलमारी में रखे 1 लाख 85 सौ रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शहर की प्रोफेसर कालोनी निवासी गिरीश कुमार ने सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जुलाई को वह अपने एवन ईट भट्टे पर गया था। दोपहर 3 बजे वह किसी काम से बाहर आ गया। करीब एक घंटे बाद जब वह दोबारा ईट भट्टे पर गया तो उसने देखा कि कार्यालय की इमेज व अलमारी का लगा ताला टूटा हुआ था।  मेज की दराज से 35 सौ रुपए तथा अलमारी में रखे 1 लाख 5 हजार रुपए गायब थे। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, मोती बाग कालोनी निवासी अभय सक्सेना ने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर 3 मोबाइल फोन तथा 15 हजार रुपए चोरी कर लिए। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।