यमुनानगर: मंदिर के नजदीक मिला एक दिन का नवजात

0
348
file photo
file photo

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर:
जगाधरी शहर पुलिस को सोमवार को सूचना मिली की मुखर्जी पार्क माता मंदिर के नजदीक एक दिन का नवजात पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और इस नवजात को सिविल अस्पताल जगाधरी पहुंचाया। मामले को देख रहे थाना शहर के एएसआई राजेंद्र ने बताया की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि किसी महिला ने इस बच्चे को जन्म देने के बाद मरने के लिए लावारिश फेंक दिया। जन्म देने वाली महिला ने अपनी पहचान भी छुपाई। अब बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

उधर सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन की डायरेक्टर अंजू वाजपेई ने टीम सहित घटनास्थल का दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने बताया कि यह नवजात एक टॉयलेट की छत पर था। जांच में सामने आया है कि बीती रात जब बारिश हो रही थी तो करीब 1:30 बजे एक लड़की ने इस बच्चे को जन्म दिया। उसे टॉयलेट की छत पर रख दिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार उसे सिविल अस्पताल जगाधरी ले गया। डॉक्टर बाजपेई ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें डर लग रहा है कि बच्चे किस दिशा में जा रहे हैं।

उनका कहना है कि पूछताछ में मां-बाप यह बता रहे हैं कि बच्चे को जन्म देने वाली लड़की बालिग है। जबकि देखने पर वह नाबालिग लग रही है। परिवार के पास उसके जन्म का कोई प्रमाण नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले में सीडब्ल्यूसी से बात की जाएगी। यदि बच्चे को जन्म देने युवती/महिला बालिग निकली तो उस पर कार्रवाई के लिए सिफारिश भी की जाएगी।