प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
नगर निगम द्वारा चलाए गए विशेष सफाई अभियान ‘100 दिन स्वच्छता के’ तहत वीरवार को यमुनानगर बस स्टैंड पर सफाई की। निगम के लगभग 100 कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे तक बस स्टैंड, पार्किंग, रोडवेज वर्कशॉप व आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर चकाचक कर डाला। इस दौरान बस स्टैंड, रोडवेज वर्कशॉप, मुख्य डाकघर व इनके आसपास उगी झाड़ियों व घास को काट कर साफ किया गया। सफाई अभियान के दौरान कर्मचारियों ने यात्रियों व आसपास के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर (आईएएस) के आदेशानुसार निगम की ओर से सौ दिन स्वच्छता के सफाई अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जहां हर रोज दोपहर दो बजे से पांच बजे तक निगम के वार्डो में सफाई की जा रही है। वहीं, हर वीरवार को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर उन्हें चमकाया जा रहा है। वीरवार सुबह करीब 6.30 बजे निगम के सीएसआई सुरेंद्र चौपड़ा व सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में 100 कर्मचारियों की टीम झाडू, कस्सी, तसले, झाड़ियां काटने की तलवार, ट्रैक्टर ट्रॉलियों लेकर बस स्टैंड पहुंचे। सेनेटरी इंस्पेक्टर गोविंद शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज, सेनेटरी इंस्पेक्टर बिट्टू, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, एएसआई कृष्ण कुमार, एएसआई सुमित बेंस, एएसआई सतबीर, एएसआई फूल सिंह व मंगलेश की देखरेख में कर्मचारियों ने सफाई की। कर्मचारियों ने इस दौरान पूरे बस स्टैंड परिसर, शौचालय, पार्किंग, रोडवेज वर्कशॉप, बस स्टैंड की दीवारों, डाकघर व आसपास की सड़कों की सफाई की। कर्मचारियों ने लंबे समय से जमा गंदगी व आसपास उगी झाड़ियों को काट कर साफ किया। बस स्टैंड परिसर के फर्श को पानी से धोकर चमकाया। लगभग तीन घंटे तक सफाई कर कर्मचारियों ने पूरे बस स्टैंड को चकाचक किया। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में शहरवासियों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। शहरवासी अपने घरों से निकलने वाली गंदगी को खुले में न डाले। न ही नालों व नालियों में डाले। कचरा केवल कूड़ादान में ही डाले। जब तक शहरवासी इसमें सहयोग नहीं करेंगे, तब तक हम शहर को स्वच्छ बनाने में कामयाब नहीं हो सकते। संयुक्त आयुक्त अखिल पिलानी (आईएएस) ने कहा कि सौ दिन स्वच्छता अभियान के तहत हम हर वीरवार को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर ‌गहनता से सफाई कर रहे है। आगे यह अभियान जगाधरी बस स्टैंड, लघु सचिवालय, यमुनानगर व जगाधरी सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी चलाया जाएगा।
पांच अगस्त को जगाधरी बस स्टैंड व 12 को रेलवे बाजार में चलाया जाएगा सफाई अभियानः
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि यह अभियान 28 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। पांच अगस्त को जगाधरी बस स्टैंड की सफाई, 12 अगस्त को रेलवे बाजार में सफाई अभियान, 19 अगस्त को आईटीआई में सफाई ‌अभियान, 26 अगस्त को लघु सचिवालय में सफाई अभियान, दो सितंबर को सिविल अस्पताल जगाधरी में सफाई अभियान, नौ सितंबर को कन्हैया साहिब चौक से गाबा अस्पताल तक जगाधरी रोड की सफाई, 16 सितंबर को चिट्टा मंदिर में सफाई अभियान, 23 सितंबर को सब्जी मंडी की सफाई, 30 सितंबर को शहर के पार्कों में सफाई व फूल पत्तों का कंपोस्ट विधि से निस्तारण, सात अक्तूबर को खेड़ा बाजार जगाधरी में सफाई अभियान, 14 अक्तूबर को शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक सफाई अभियान, 21 अक्तूबर को जगाधरी के झंडा चौक से पत्थरों वाला बाजार की सफाई व 28 अक्तूबर को संतपुरा गुरुद्वारा से एमएलएन कॉलेज तक सफाई अभियान चलाया जाएगा।