यमुनानगर : 20 जुलाई को जिले से हजारों किसान सिंधु बार्डर होंगे रवाना

0
520
radaur
radaur

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
सिंधू बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए 20 जुलाई को जिले से हजारों किसान सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से रवाना होंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन जिला प्रधान संजू गुंदयाना व किसानों की टीम ने ब्लाक रादौर के गांव हिरण छप्पर, दौलतपुर, कलेसरा, दोहली, मंसूरपुर, पोटली, ठसका, खुर्दबन आदि गांवों का दौरा कर किसानों को आंदोलन में भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने बताया कि काले कानूनों के विरोध में लगभग 8 महीनों से दिल्ली बार्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए 20 जुलाई को जिले से एक बड़ा काफिला सरदार गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में गधोला टोल से सुबह 10 बजे रवाना होगा।

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार काले कानून वापिस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक फसल के समर्थन मूल्य पर गारंटी का कानून नहीं बना देती तब तक किसान वापिस अपने घर नहीं जाएगा। आज बढ़ती हुई महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो चुके हैं और बीजेपी सरकार आंखें बंद कर बैठी है। आज आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। 20 जुलाई को किसान, मजदूर, छोटा दुकानदार, व्यापारी सभी दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष संजू गुंदयाना, पप्पल, ईश्वर, जोगिंदर, मिहा सिंह, चन्ना, निर्मल कलेसरा, कर्मवीर भागुमाजरा, गोपी, काका आदि मौजूद रहे।