प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी की 6 अगस्त को जगाधरी विधानसभा में होने वाली शहीद सम्मान तिरंगा रैली की तैयारियों का जायजा लिया,शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भाजपा नेताओं व कार्यकतार्ओं के साथ स्वयं तिरंगा यात्रा रूट का दौरा किया और तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकत्तार्ओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत माता की जय बोलने वाली पार्टी है और राष्ट्र की सेवा करने वाली पार्टी है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा की 6 अगस्त की होने वाली प्रस्तावित तिरंगा यात्रा सुबह 9:00 बजे प्रताप नगर से शुरू होगी और छछरौली होते हुए जगाधरी पहुंचेगी और जगाधरी से बुड़िया रोड़ से बीकेडी रोड़ होते हुए वापिस प्रतापनगर समाप्त होगी ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि भाजपा कार्यकतार्ओं व आम जनों में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा को लेकर भारी उत्साह है और इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करेंगे और हाथों में भारत देश की आन बान शान तिरंगा लहराकर एक विशालकाय तिरंगा यात्रा निकालेंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शहीद व महापुरुष सभी के सांझे होते हैं और इस तिरंगा यात्रा में सभी नागरिकों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए।