यमुनानगर : 15 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा निकालेगा किसान मजदूर तिरंगा यात्रा

0
355
Yamunanagar Kisan Mazdoor Tricolor Yatra
Yamunanagar Kisan Mazdoor Tricolor Yatra
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भाकियू के जिला प्रधान संजू गुदियाना ने बताया  की आजादी के बाद पहली बार आजादी की 75वीं वर्ष गांठ 15 अगस्त  पर  किसान- मजदूर शहीद तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी शामिल होंगे। जिसमे गांव का कल्चर व किसान-मजदूरों से जुड़ी अलग-अलग तरह की झांकियों का आयोजन भी किया जा रहा है । यह यात्रा देश-प्रदेश के कई कोनों से निकाली जाएगी । जिसमें सभी किसान भाई अपने कंधों पर व मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और कारों पर तिरंगा  लेकर चलेंगे। यह यात्रा अनाज मंडी गेट से जगाधरी बस स्टैंड से निकलती हुई टोल प्लाजा पर जाकर रुकेगी। संजू गुदियाना ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मंत्रियों के पास गांव में घुसने के लिए सिर्फ एक तिरंगा यात्रा का बहाना था और उन्होंने जो तिरंगा यात्रा निकाली उसमें किसी भी शहीद की कहीं पर भी कोई तस्वीर या फोटो नहीं लगाई हुई थी । यहां तक कि उन्होंने अपने होल्डिंग  ओर पोस्टरों पर भी सिर्फ भाजपा नेताओं के चित्र लगाए हुए थे । किसान नेता ने कहा कि वह दिखाएंगे कि तिरंगा यात्रा क्या होती है।जिसमें 15 अगस्त पर शहीद हुए फौजियों और र्किसानों से जुड़ी सभी झांकियां निकाली जाएंगी । जो कि एक अलग ही दृश्य होगा ।