प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंगलवार शाम को निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बारिश होने पर जलभराव की स्थिति से निपटने व शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। मेयर चौहान ने सभी अधिकारियों को मानसून सीजन में पूरी तरह अलर्ट रहने के कड़े निर्देश दिए। निगमायुक्त तोमर ने बताया कि बारिश सीजन में जलभराव से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार है। सभी नालों व डिचड्रेन की सफाई करवा दी गई है। फिर भी यदि कही जलभराव की स्थिति बनती है तो उसके लिए नौ मोबाइल पंपसेट है। जो जलभराव होने पर पानी की निकासी करेंगे।

इसके अलावा निगम की ओर से दो कंट्रोल रूम में बनाए गए है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती 24 घंटे रहेगी। बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए नौ मोबाइल पंपसेट भी तैयार रहेंगे। इसके लिए नौ टीमें भी गठित की गई है। कभी भी जलभराव होने पर तुरंत टीम मौके पर पहुंचेंगी और पानी की निकासी करेंगी। मेयर मदन चौहान ने दोनों कंट्रोल रूम व गठित टीमों की मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एसई आनंद स्वरूप, एक्सईएन रवि ओबराय, सीएसआई हरजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।