प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

जिला नम्बरदार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगो को लेकर लघु सचिवालय में सोमवार को इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला प्रधान राहुल राणा व ब्लाक सरस्वती नगर के ब्लाक प्रमुख यशपाल धीमान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नंबरदारों के लिए जो घोषणा की गई थी उनमें आयुष्मान योजना का लाभ व  मोबाइल देने की बात कहीं गई थी जोकि अब तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इसे जल्द से जल्द  पूरा करें। उन्होंने कहा कि नंबरदारों को आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की सीमा 1लाख 80 हजार रुपये तक की छूट तक सीमित न करके इसे बढाया जाए। उन्होंने कहा कि नंबरदारों के रिक्त पडे पदों को भरा जाए। उन्होंने कहा कि नंबरदारों को रोडवेज बसों में आने जाने की मुफ्त पास सुविधा भी जाए। इस मौके पर बडी संख्या में नंबरदार शामिल हुए ।