प्रभ जीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा नेता निशचल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मांडखेडी व गांव लेदा खादर में रहने वाले तीन जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाते हुए चैक सौंपें। भाजपा नेता निशचल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए बिना भेदभाव के जगाधरी हल्के के नागरिकों की समस्याओं का समाधान कर रहे है। भाजपा नेता निशचल चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला यमुनानगर को मजबूत करने के लिए वह यमुनानगर जिले के हर गांव का दौरा कर रहे हैं और युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बिना खर्ची, बिना पर्ची की नीतियों से युवाओं को अत्यधिक फायदा हो रहा है और योग्यता व मैरिट के आधार पर उनको रोजगार उपलब्ध हो रहा है और आगे बढ़ने के ज्यादा अवसर प्राप्त हो रहे हैं। शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर जगाधरी हल्के में करोड़ों रूपयों की लागत से विकास कार्य करवा रहे है। प्रतापनगर में सरकारी आई टी आई का निर्माण शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा करवाया जा रहा है जिससे युवाओं को तकनीकी कौशल निर्माण में महारत हासिल होगी।
इस दौरान साथ में भाजपा शक्ति केन्द्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेडी, भाजपा नेता अजैब सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.