- जोन एक से नौ व जोन दो से सात गोवंशों को पकड़ा, लावारिश गोवंशों से शहर को मुक्त बनाने को निगम ने चलाया हुआ है अभियान
(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहर में घूम रहे लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए नगर निगम का अभियान जारी है। बुधवार को निगम की टीमों ने विभिन्न कॉलोनियों व मार्गाें पर घूम रहे 17 लावारिस गोवंशो को पकड़कर गोशाला में पहुंचाया। इसमें जोन एक से नौ व जोन दो से सात गोवंश पकड़े गए। जब तक शहर लावारिस गोवंशों से मुक्त नहीं होता, तब तक निगम का यह अभियान जारी रहेगा।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कंबोज, शशि व अन्य कर्मियों की टीम लावारिस गोवंशों को पकड़ने को रेलवे रोड पर सफायर होटल के पास पहुंची। यहां टीम ने कई गोवंशों को पकड़ा। इसके बाद मॉडल टाउन, नेहरू पार्क, सेक्टर 17 समेत विभिन्न स्थानों से गोवंश पकड़ा। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर गोवंशों को पकड़कर निगम के वाहन में चढ़ाया। इस दौरान कुल नौ गोवंशों को पकड़ा गया। गोवंशों को पकड़ने के बाद उन्हें श्री गौशाला कमेटी मटका चौक जगाधरी में पहुंचाया गया। इसी तरह सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में बनी टीम ने जोन दो के वार्ड 17 व 19 में लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया।
इस टीम ने दोनों वार्डाें से सात लावारिस गोवंशों को पकड़ा। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर एक-एक गोवंश को पकड़कर निगम के वाहन में चढ़ाया। गोवंशों को पकड़ने के बाद उन्हें गोशाला में पहुंचाया गया। यहां नगर निगम द्वारा गोशाला प्रबंधकों को एक दिन के 30 रुपये प्रति पशु के हिसाब से चारा खर्च दिया जाता है। ताकि लावारिश पशुओं की देखरेख अच्छे से हो सके। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लावारिस पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर में घूमने वाले सभी लावारिस पशुओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शहरवासी गोवंशों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खुले में न छोड़े। यदि कोई गोवंश खुले में छोड़ता है तो उस पर 51 सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें शहरी क्षेत्र में कहीं भी कोई लावारिस पशु दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर पते या लोकेशन समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे। निगम की टीम को तुरंत मौके पर भेजकर लावारिस पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजनयह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया