- निगम ने जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन के साथ मिलकर वार्ड 21 में चलाया सफाई अभियान
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में सफाई के साथ लोगों को किया जागरूक
(YamunaNagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में ट्विनसिटी को बेहतर रैंक दिलाने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया हुआ है। पखवाड़े के तहत नगर निगम द्वारा हर वार्ड में विशेष अभियान चलाकर सफाई की जा रही है। वहीं, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को नगर निगम ने जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन के साथ मिलकर वार्ड 21 में स्वच्छता अभियान चलाया।
निगम कर्मियों ने पार्क के कोने कोने की सफाई की और पार्क में आने वाले सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
अभियान के तहत नगर निगम कर्मियों व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरोजिनी कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में सफाई अभियान चलाया। निगम कर्मियों ने पार्क के कोने कोने की सफाई की और पार्क में आने वाले सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
इस पखवाड़े के तहत नगर निगम के सभी वार्डाें की हर कॉलोनी व हर गांव में अभियान चलाकर सफाई की जाएगी। वहीं, डोर टू डोर लोगों व दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। वीरवार को सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह, जीवन ज्योति जल कल्याण एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार गर्ग, महासचिव सोहन स्वरूप शर्मा, कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह सिंघी, नंद लाल शर्मा, सुरेंद्र पाल गुप्ता, शेर सिंह, कर्णजीत सिंह व निगम कर्मियों के साथ मिलकर वार्ड 21 में स्वच्छता अभियान चलाया। कर्मियों ने पहले स्वामी विवेकानंद पार्क की सफाई की।
गंदगी को साफ कर निगम के वाहन में पहुंचाया और लोगों को जागरूक किया। इसके बाद वार्ड की विभिन्न कॉलोनियों की सफाई की गई। निगम कर्मियों ने झाड़ू से सभी गलियों, पार्क व सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर गंदगी को साफ किया। उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों के साथ घर-घर जाकर लोगों को सफाई का ध्यान रखने, खुले व नालियों में कचरा न डालकर डोर टू डोर वाहन में ही कचरा डालने, सफाई का विशेष ध्यान रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनसे डोर टू डोर आने वाले वाहनों की फीडबैक ली।
उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि वे खुले व खाली प्लाटों में कचरा न डालकर डोर टू डोर उनके घर व दुकान के पास आने वाले वाहन में कचरा डालें। गीले व सूखे कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन रखें। घर व दुकान से निकलने वाला कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहन में डाले। खुले व नालों में कचरा डालकर गंदगी न फैलाए। यदि सभी शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो हम इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अपने शहर को साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाने में योगदान देंगे।
ये भी पढ़ें : YamunaNagar News : चारों विधानसभा के 205 चिन्हित मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके घर जाकर मतदान करवाए