(Yamunanagar News) जगाधरी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रधान कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हिन्दू गल्र्ज कालेज जगाधरी में किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस सचिव रणदीप सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका खुराना के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिविर में जिले के 20 विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं व काउंसलरों की टीमें भाग ले रही हैं।
कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि मानवता, निष्पक्षता, एकता, सेवाभाव इत्यादि रेडक्रॉस के मूलमंत्र हैं। रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन व दिव्यांगों की सहायता के लिए कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरणों का वितरण करती रहती है। रेडक्रॉस समय-समय पर आने वाली आपदाओं में भी मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहती है।
इस प्रकार के शिविरों में युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाता है : रणदीप सिंह
रेडक्रॉस के सचिव रणदीप सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा इस प्रकार के शिविरों में युवाओं को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं की क्षमता में बढ़ोतरी का कार्य करते हैं इसलिए शिविरों में अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को मानवीय गुणों आदर सत्कार, सहयोग, सेवा बारे विचार साझा करने के साथ-साथ युवाओं को उनके करियर तथा पर्यावरण बचाने बारे प्रेरित किया।
यह यूथ रेडक्रॉस शिविर 25 से लेकर 29 नवम्बर तक चलेगा। शिविर में डॉ. बी. मदन मोहन ने युवाओं को यूथ रेडक्रॉस के इतिहास व उनके द्वारा की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस की शुरुआत किस प्रकार हुई थी और आज यह संस्था विश्व के हर देश में पाई जाती है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशि भूषण ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को फस्र्ट एड के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समय पर फर्स्ट एड देकर किसी की बहुमूल्य जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घायलों को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जाता है और विभिन्न प्रकार की चोटों में किस प्रकार की पट्टी का प्रयोग किया जाता है।
कॉलेज की यूथ रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. सोनिया शर्मा ने सभी उपस्थित छात्रा-छात्राओं एवं अतिथिगण का स्वागत किया और मंच संचालन किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शीशपाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, विजय सिंह, जसबीर सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत