Yamunanagar News :हरियाणा में 16 विधानसभा की टिकट मिले अग्रवाल समाज को :  आशीष मित्तल

0
123
Agrawal community should get 16 assembly tickets in Haryana: Ashish Mittal
(Yamunanagar News) जगाधरी। अग्रवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है। 1857 के संग्राम में भी समाज का सबसे ज्यादा योगदान है। अगर शहादत देने की बात की जाए तो अग्रवाल समाज के लोगों ने सबसे ज्यादा दी थी।  राष्ट्रहित और सर्वसमाज हित की बात करें तो अग्रवाल वैश्य समाज सदैव अग्रणी रहा है। आज अग्रवाल वैश्य समाज को सभी राजनीतिक पार्टियों केवल वोट , नोट और भोजन व्यवस्था इत्यादि के लिए ही इस्तेमाल करती है। आज अग्रवाल वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से कमजोर और पिछल्लगू बनाया जा रहा है। अग्रवाल वैश्य समाज के अम्बाला लोकसभा अध्यक्ष  प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि बार-बार समाज की मांग उठती रही है कि हमें टैक्स कलेक्टर का दर्जा मिले, हमारी दुकानों का सामूहिक बीमा हो, हमें भी अन्य वर्ग की तरह पेंशन मिले ।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सचिव पंकज मित्तल ने कहा कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल चाहे बीजेपी, कांग्रेस, जेजीपी, इनेलो ,आप, बसपा जिन 16 सीटों पर अग्रवाल समाज का प्रभाव है वहां पर अग्रवाल समाज को टिकट दे। जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल सभी पार्टी के प्रमुख लोगों से मिलकर अग्रवाल समाज के लिए टिकट की मांग करेगा।  जिला उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला ने कहा कि जिले की जगाधरी, यमुनानगर, रादौर के साथ साथ सढौरा सुरक्षित सीट पर भी अग्रवाल  वैश्य समाज  हार जीत की निर्णायक भूमिका में सबसे ज्यादा महत्व रखता है। इस अवसर पर विनोद जिंदल, अश्विनी अग्रवाल, पवन गुप्ता, अमर प्रकाश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, विनीत अग्रवाल , विनय बंसल, दीपचंद , विपिन बंसल, विजय मित्तल, आदेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंगला, वीरेंद्र गर्ग, संदीप सिंगला, प्रवीण बंसल , संजय गुप्ता, उमेश गोयल, शशि भूषण सुरेंद्र कुमार, मनीष गोयल , मोहित गर्ग, राकेश मंगला , दीपक गर्ग, नवीन गोयल, प्रेमचंद मित्तल, तुषार गर्ग, संदीप राय , संजीव गुप्ता उपस्थित रहे।