(Yamunanagar News) यमुनानगर। गांव खरवान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी पहुंचे। उनके पहुंचने पर फूल माला डालकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को उन्होंने ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। वही क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने आए हुए मुख्य अतिथि रमन त्यागी को सम्मानित किया।

कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी ने कहा कि गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाई गई है जो गांव के युवाओं के लिए एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि नशे को छोडक़र हमें खेलों में भाग लेना चाहिए क्योंकि खेलों में आगे बढ़ाने के लिए अनेक अवसर है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से मानसिक तनाव दूर होता है। रमन त्यागी ने कहा कि आज युवा नशे की चपेट में आ रहा है।

इसलिए सभी माता-पिता को अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और उनकी दिनचर्या पर नजर रखनी चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर सरकार को भी लगाम लगानी चाहिए। जिस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान दिया जाता था और विजेता खिलाडिय़ों को हुड्डा सरकार ने नौकरियां भी दी। उन्होंने कहा कि युवा खेलों में भाग ले और आगे बढ़े।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित