Yamunanagar News : युवा झगडों में नहीं खेलों में निकाले अपनी ऊर्जा : कंवलजीत सिंह

0
44
युवा झगडों में नहीं खेलों में निकाले अपनी ऊर्जा : कंवलजीत सिंह
युवा झगडों में नहीं खेलों में निकाले अपनी ऊर्जा : कंवलजीत सिंह

(Yamunanagar News) यमुनानगर। युवाओं में असीम ऊर्जा होती है जो लड़ाई झगडों की अपेक्षा यदि खेल के मैदान में निकले तो युवाओं के साथ-साथ समाज व देश का नाम भी रोशन होता है।

उक्त शब्द डीएसपी कंवलजीत सिंह ने यमुना ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में आयोजित यमुना प्रीमियर लीग क्रिकेट मैचों का उद्घाटन करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बच्चों से कहा जाता था कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब लेकिन अब इसका विपरीत हो गया है अब खेलों में अपनी प्रतिभा का परचम फहराने वाले बच्चे उज्जवल भविष्य की ओर जा रहे हैं। मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों से भी परिचय करवाया गया।इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह, सतपाल सिंह, अर्जुन सिंह , रमेश , पियूष ठाकुर , अंकुर चौहान ,राहुल राणा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Realme V60 Pro में 5,600mAh बैटरी और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस

यह भी पढ़ें: Yamunangar News : एंटी स्मॉग गन से शहर का प्रदूषण हो रहा कम, लोगों को मिल रही राहत की सांस – आयुष सिन्हा