(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेेज के इंस्टीट्युशनल इनोवेशन काउंसिल सेल , गृह विज्ञान विभाग व सक्षम सोसायटी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नौकरी बनाम स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ अनीता मौदगिल, आइआइसी सेल इंचार्ज विवेक , गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल पुंडीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उत्कर्ष फांउडेशन दिल्ली के संस्थापक उत्कर्ष सिंह व मेकिंग स्पार्क बिजनेस कोच के संस्थापक अंकित विजय मुख्य वक्ता रहे।
सक्षम सोसायटी संस्थापक डॉ शिल्पी चौहान ने मुख्य वक्ताओं के बारे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की।
आज के युग में नवाचार का महत्व बढ रहा : उत्कर्ष सिंह
उत्कर्ष सिंह ने कहा कि आज के युग में नवाचार का महत्व बढ रहा है। युवा किसी भी प्रकार के स्टार्टअप को शुरू कर बुलंदियों को छू सकते हैं। आज युवाओं को नौकरियों के पीछे भागने की बजाए स्वयं के स्टार्टअप की ओर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा करने से जहां वे अन्य लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे, वहीं वे देश के विकास में अपनी भागेदारी भी सुनिश्चित कर सकेंगे। स्टार्टअप को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से भी सहायता प्रदान की जाती है।
अंकित विजय ने छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि किसी भी रोजगार को शुरू करने के दौरानर उसकी ताकत, कमजोरी, अवसर व खतरे का विशलेषण जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आराम क्षेत्र से बाहर निकालकर कडी मेहनत के बल पर ही बुलंदियों को छू सकती हैं। किसी भी रोजगार को बढाने के लिए व्यापक दृष्टिकोण की जरूरत होनी चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका ममता थापर ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट