(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां के साथ एक एक्टिवा सवार युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चांदपुर में एक्टिवा पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के फिराक में घूम रहा हैl इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अशोक राठी, राजकुमार, सतीश कुमार, राजेंद्र की टीम का गठन किया गयाl टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया l मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सरस्वती नगर के नायब तहसीलदार को बुलायाl इसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुईl मौके पर ड्रग कंट्रोलर से पकड़ी गई दवाइयां की जांच करवाई तो सामने आया कि जो दवाइयां आरोपी से पकड़ी गई है वह ट्रामाडोल कैप्सूल है जिनकी संख्या 480 हैl जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैl युवक की पहचान चौधरी कॉलोनी निवासी विजय के नाम से हुईl आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कियाl जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Ambala News : गांव दुराना में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन