(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 12 ग्राम 52 मिली ग्राम हेरोइन (स्मैक )के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक रंजीत कॉलोनी के पास नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, राजकुमार, जयपाल, राजेंद्र की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को पकड़ा। जिसकी पहचान नवाब कॉलोनी निवासी विनोद पुत्र मनोहरी लाल के नाम से हुई। जिसके पास से 12 ग्राम 52 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी पर 2023 का इसी प्रकार का एक मामला दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी से सम्बंध रखती हैं यूपीएससी की नवनियुक्त अध्यक्ष
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : उधम सिंह का पूरा जीवन बलिदान और संघर्ष से भरा : श्याम सुंदर बतरा