(Yamunanagar News) यमुनानगर। आईटीआई में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रशिक्षण के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखें इसी को लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, यमुनानगर में परमा योग संस्थान द्वारा एक भव्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। परमा योग संस्थान के संस्थापक अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरू कवल योगी ने इस कार्यशाला में योग के कुछ सिद्धांतिक पहलूओं का विवेचन किया एवं तद्पुरान्त उन्होंने क्रियात्मक रूप से इन सिद्धान्तों का हलके योग व्यायाम के माध्यम से इन सिद्धान्तों का क्रियात्मक रूप दिखाया। कवलजीत योगी जो कि यमुनानगर के प्रमुख प्रेरणादायक एवं योग सक्रियतावादी है ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों व अध्यापकों को उदाहरणों के माध्यम से योग की जटिलताओं को अत्यंत सामान्य ढंग से अभिव्यक्त किया। इस कार्यशाला का विषय तनाव मुक्त मानव जीवन अवसाद एवं अति की आदत था।
ऐसा प्रतीत होता है कि आज का दिन उनके लिए तनाव मुक्त जीवन की शुरूआत है एवं इस अनुभव के माध्यम से उन्हें इस सच्चाई की ओर अग्रसर होने में प्रेरणा मिली है। योग के माध्यम से अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखा जा सकता है। योगी ने कहा कि जब पूरे विश्व में लोग योगा कर रहे हैं तो हमारे देश के युवाओं व सभी लोगों को योगा करना जरूरी है।आईटीआई के प्रिंसिपल दीपेश महेंद्रु ने कहा कि ऐसे कार्यशाला का आयोजन वह लगातार करवाते रहेंगे इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को युवकों का प्रशिक्षण देना भी जरूरी है। ताकि वह आगे जाकर तनाव मुक्त रह सके। मौके पर अजय शूरी, अरुण कंसल, विनय, शिव दयाल, नेहा आदि मौजूद थे।