Yamunanagar News : सिटीजन फीडबैक देने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर यमुनानगर, पहले स्थान पर लाने का प्रयास जारी

0
84
सिटीजन फीडबैक देने में प्रदेश में दूसरे स्थान पर यमुनानगर, पहले स्थान पर लाने का प्रयास जारी

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के लिए नगर निगम की टीम ने शनिवार को गुरु नानक कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को सिटीजन फीडबैक फार्म भरने के लिए जागरूक किया। इस दौरान निगम की टीम ने छात्राओं को उनके मोबाइल में सिटीजन फीडबैक भरने सिखाएं और अन्य लोगों से भी सिटीजन फीडबैक देने के लिए आह्वान किया। सिटीजन फीडबैक देने में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी का अभी प्रदेश में दूसरा स्थान है। पहले स्थान पर लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव के मार्गदर्शन में निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।

निगम की टीम ने जीएनजी कॉलेज की छात्राओं व स्टाफ को सिटीजन फीडबैक फार्म भरने की दी जानकारी

अभी तक निगम द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम कराए। नुक्कड़ नाटक, वाल पेंटिंग, डोर टू डोर लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, जागरूकता रैली, विभिन्न प्रतियोगिताओं, ट्रिपल सेंटर, एमआरएफ सेंटर आदि के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। अब निगम द्वारा शहरवासियों को ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

निगम की टीम शनिवार को गुरु नानक कन्या महाविद्यालय पहुंची। यहां निगम की टीम ने प्राध्यापकों व छात्राओं को सिटीजन फीडबैक देने के लिए जागरूक किया और उन्हें फीडबैक फार्म भरने की जानकारी दी। टीम में कविता, बबली और बबिता ने स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक देने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कही पर गंदगी दिखाई देती है तो उसके आसपास के लोगों को खुले में गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक करें। घर का कचरा गीला और सूखा अलग करके नगर निगम की गाड़ियों के दे।

शहरवासियों को सिटीजन फीडबैक देने के प्रति निगम की टीम कर रही जागरूक

ब्रांड एंबेसडर शशी गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों के साथ साथ सभी शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थान, व्यापारिक संगठन स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ रैंक दिलाने के लिए अधिक से अधिक सिटीजन फीडबैक दें।अभी हमारा शहर प्रदेश के 78 शहरों में दूसरे स्थान पर है। अपना शहर के प्रदेश के साथ देश में भी पहले स्थान पर लाने के लिए सभी शहरवासी सहयोग करें और फीडबैक दें।

ऐसे दें सिटीजन फीडबैक – अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सभी निवासी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन की साइट पर जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपनी सकारात्मक फीडबैक दें। फीडबैक देने के लिए सबसे पहले गूगल में https://sbmurban.org/feedback लिंक को ओपन करें। गेट स्टार्ट का बटन दबाएं। अपना मोबाइल नंबर, जिले व शहर का नाम डाले। इसके पश्चात भाषा का चुनाव करके पूछे गए 10 प्रश्नों का सही जवाब दें। अंत में ओटीपी भरकर सिटीजन फीडबैक फॉर्म की प्रक्रिया को पूरा करे।

यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर