Yamunanagar News : राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड और लिंगानुपात में प्रथम स्थान पर रहा जिला यमुनानगर

0
100
राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड और लिंगानुपात में प्रथम स्थान पर रहा जिला यमुनानगर
राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड और लिंगानुपात में प्रथम स्थान पर रहा जिला यमुनानगर

(Yamunanagar News) यमुनानगर। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषण और लिंगानुपात में सुधार को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में जिला यमुनानगर प्रथम स्थान पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रैड बिशोप, सैक्टर-1, पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर को राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड के लिए 2 लाख की राशि, लिंगानुपात सुधार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि का चैक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीसी पार्थ गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के पोषण को लेकर पोषण पखवाड़ा, पोषण माह, पोषण ट्रैक्टर मिशन, सक्षम आंगनवाड़ी माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों के पोषण के साथ जोड़ा जाता है इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण स्टाफ द्वारा सभी महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर निगरानी रखी जाती है, उनके पोषण को लेकर समय से राशन की पूर्ति, उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाती है।

उन्होंने बताया कि लिंगानुपात की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत निगरानी रखी जाती है, इसके साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों और बेटों में भेदभाव ना हो इसको लेकर लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन और महिला एवं बाल विकास विभाग के टीमवर्क के चलते जिला यमुनानगर दोनों उपलब्धियों को हासिल करने में सफल हुआ है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन