(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग योग की डोज से लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने में जुट गया है। आयोग की ओर से 12 जनवरी से शुरू किए गए एक माह के सूर्य नमस्कार अभियान के छठे दिन ही प्रतिभागियों की संख्या 24 लाख 42 हजार पहुंच गई, जो तीन करोड़ 14 लाख बार सूर्य नमस्कार कर चुके है। इस अभियान में यमुनानगर जिला प्रथम स्थान पर रहा। यमुनानगर जिला में 12 लाख 42 हजार 867 ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है।
हरियाणा योग आयोग की साइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक 953 संस्थाएं इस अभियान से जुड़ चुकी है। उन्होंने जिला वासियों को सूर्य नमस्कार पंजीकरण में प्रदेश में यमुनानगर के प्रथम स्थान पर आने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए सूर्य नमस्कार व योग क्रियाएं करना आवश्यक है। प्रतिदिन योग करने से सभी निरोगी रहेंगे।
जिला जेल में योग पर चलाया जा रहा है विशेष अभियान
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रतिभा भाटिया ने बताया कि आयुष विभाग यमुनानगर के अंतर्गत कार्यरत आयुष योग सहायकों द्वारा हरियाणा योग आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला के प्रत्येक गांव में हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार अभियान शुरू किया गया है। जिसमें सभी साधकों को सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया जाता है और प्रत्येक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिला यमुनानगर में आयुष विभाग में 36 योग सहायक कार्यरत है। जिनके द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सूर्य नमस्कार के 12 अभ्यास करवाए जाते है और लोगों को सूर्य नमस्कार करने की सही विधि एवं इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला जेल में योग पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में 12 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलाया जा रहा है। जिसमें अन्य योग संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं।
जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ सुनील कम्बोज ने बताया कि हमारा लक्ष्य हर गाँव में प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ना है। इसके लिए योग सहायक अपनी योगशाला के साथ लगते सभी गांव एवं स्कूलों में जाकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाते हैं एवं लोगों का रेजिस्ट्रशन करते है।
यह भी पढ़ें: 58499 रुपये में खरीदें iPhone 15 कीमत में बड़ी गिरावट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : महाविद्यालय छछरौली में हुआ’संविधान प्रस्तावना वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन