Yamunanagar News : वार्षिक जग को लेकर पूजा अर्चना की गई

0
188
Worship was performed regarding the annual Jag
वार्षिक जग को लेकर शुरू हुई पूजा में शामिल कस्बावासी।

(Yamunanagar News) बिलासपुर। श्री खेड़ा मंदिर व्यास सरोवर कल्याण समिति व समस्त कस्बावासियों के सहयोग से श्री खेड़ा मंदिर में वार्षिक जग व भंडारे के उपल्क्ष्य में पूजा अर्चना शुरू की गई। पूजा अर्चना का कार्य पंडित राजेश शर्मा के द्वारा विधि विधान व मंत्रों उच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया गया। समिति के प्रधान अनिल कक्कड़ ने बताया कि श्री क्षेत्रपाल महराज की पूजा अर्चना करने से जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है। मानव सदकर्म की ओर अग्रसर होता है।

कक्कड़ ने बताया कि हर वर्ष की इस वर्ष भी वार्षिक जग व भंडारे का आयोजन 8 सितंबर को मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। जिसको लेकर सबसे पहले शुक्रवार को सुबह पूजा अर्चना का कार्य शुरू किया गया। श्री क्षेत्रपाल महाराज का जलभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। सुबह शाम क्षेत्रपाल देवता की पूजा अर्चना की जाएगी। रविवार को सुबह क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग पूर्णाहुति डालेंगे। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अशोक गर्ग, राकेश बेदी, रणजीत सैनी, अशोक धीमान, संदीप कुमार, राजी, दीपक गर्ग सहित अनेक लोग मौजूद रहे।