(Yamunanagar News) रादौर। शहर के मुकंदलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को वल्र्ड यूथ स्किल डे मनाया गया। विश्व युवा कौशल दिवस हर साल 15 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन कौशल और नौकरी के महत्व को बढ़ावा दिया जाता है, ताकि युवा वर्ग अपने कोशलो को विकसित कर सके और उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके। उन्हें उनके रोजगार के लक्ष्य की प्राप्ति में मदद की जाए।
इस दिन को युवाओं के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। जिससे वह अपने कौशलों को विकसित कर सके। इस दिन को युवा लोगों के लिए कौशल विकास और नौकरी के अवसरों को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है। विश्व युवा कौशल दिवस का कार्यक्रम विल्सन कुमार व पीटीआई सचिन कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रधानाचार्य प्रमोद ग्रोवर ने बच्चों को सही लक्ष्य चुनने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर-डॉ. धर्म पाल
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से महिलाओं को उच्च शिक्षा ऋण पर दी जा रही पांच प्रतिशत की सब्सिडी : डीसी
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन