(Yamunanagar News) यमुनानगर। गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के मानव विकास और इतिहास विभाग ने एनजीओ उत्थान के विकलांग बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। विकलांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्होंने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य किया, कविताएं सुनाईं और पूरे उत्साह के साथ देशभक्ति गीत भी गाए। कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज के विद्यार्थी और अध्यापक गण विशिष्ट बालकों की प्रतिभा को देखकर भावुक हो गए।
एनजीओ उत्थान की प्रमुख डॉ अंजू बाजपेयी ने विकलांग बच्चों के सामने आने वाले संघर्षों पर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि कैसे एनजीओ- उत्थान विकलांगता को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने पूरे प्रयास कर रहा हैं। कॉलेज के निदेशक डॉ वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ हरविंदर कौर ने जीवन के सभी क्षेत्रों में विशिष्ट बच्चों को आने वाले समय के लिए तैयार करने में एनजीओ उत्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। इस विशेष कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्र मौजूद थे, जहां उन्होंने विकलांग बच्चों की प्रतिभा की खुले दिल से सराहना की। इस कार्यक्रम की संयोजक समिति के सदस्य डॉ निरुपमा सैनी, डॉ वंदना सिंह, डॉ शबनम भारती, गुरविंदर, रविंदर कौर व दिव्या राठी सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।