(Yamunanagar News) यमुनानगर। केंद्र की तर्ज पर ओबीसी क्रीमी लेयर की वार्षिक आय 8 लाख रुपये करने के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का धन्यवाद समारोह में पहुंची उनकी पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि मुझे रानी बनने के लिए राज नहीं चाहिए, मुझे अपने ओबीसी समाज के लिए मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज बहुत भोला व मेहनती हैं। हम देश की जनता के आभारी हैं कि ओबीसी समाज से प्रधानमंत्री दिया है, उसके लिए सबको बधाई है।

ओबीसी समाज की तरफ से आयोजित यमुनानगर के एक बैंक्वेट हॉल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद समारोह

ओबीसी समाज की तरफ से यमुनानगर के एक बैंक्वेट हॉल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनकी पत्नी सुमन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में ओबीसी समाज को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओबीसी समाज का मुख्यमंत्री हरियाणा को दिया है। पहली बार किसी किसान व गरीब परिवार में से मुख्यमंत्री बना है। सीएम ने 24 घंटे सीएम हाउस के दरवाजे हर किसी वर्ग की समस्या को सुनने के लिए खोले हुए हैं।

हुड्डा भाजपा से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। एक-एक चीज का- हिसाब देंगे। हुड्डा अपने 55 साल का भी हिसाब दे।

हुड्डा को चैलेंज करते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लिए हुड्डा ने क्या किया है, हुड्डा यह हिसाब दे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब कमान संभाल लो, मौके बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। अब आप लोगों को मौका मिला है। ओबीसी समाज का बहुत शोषण हुआ है। विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीसरी बार मौका दो इसके लिए अभी से ही लग जाओ।
इस मौके पर पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि सीएम ने कुछ दिनों पहले घोषणा की है कि जिसका दो किलोवाट बिजली का कनेक्शन है उसका सरचार्ज नहीं लगेगा। जबसे हरियाणा बना है तब से कितनी सरकार आई हैं, मगर इतना बड़ा फैसला किसी सरकार ने नहीं लिया।
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बना दो, 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी समाज को दिलाने का काम सीएम से करवाया जाएगा। जब दस साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में राज किया तो उनको दलित, बैकवर्ड व गरीब नजर नहीं आए। अब सीएम नायब ने आठ लाख रुपये क्रीमलेयर करने का काम किया है।
इस अवसर पर राजेश सैनी, भाजपा नेता देवेन्द्र चावला, रजत सैन, ममता सैन, राजेश धीमान, करण चौहान, अमित चौहान, विशाल पांसरा, जसमेर काम्बोज, दिनेश काम्बोज, गुलाब सिंह, फोजी राजकुमार, अजेब सिंह, गोपाल शर्मा, ओमपाल, जयचंद, डॉ. कृष्ण जोगी, संदीप अमादलपुर, नितिन कपूर, तिलक राज धीमान, वीरेन्द्र प्रजापति, बलविन्द्र नामधारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ