(Yamunanagar News) रादौर। शहर के महाराणा प्रताप पार्क में सांसद नवीन जिंदल की ओर से 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने का कार्य जोरो शोरो पर चल रहा है। 15 अगस्त से पहले कार्य संपन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रो से मिली जानकारी से पता चला है कि पार्क में लगाए जा रहे राष्ट्रीय ध्वज के शुभारंभ पर सांसद नवीन जिंदल के पार्क में आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर कार्य तेजी से चल रहा है। राष्ट्रीय ध्वज तक 70 फुट लंबा व 9 फुट चौड़ा रास्ता बनाए जाने का प्रावधान भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली से बड़े टावर पोल पार्क में लाए गए। युद्ध स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने का कार्य चल रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर के पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने की मांग रोटरी क्लब रादौर की ओर से सांसद नवीन जिंदल से की गई थी। जिसके बाद सांसद ने अपने फ्लैग फांउडेशन ऑफ इंडिया संस्था के माध्यम से पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगवाए जाने का कार्य शुरू करवाया।