(Yamunanagar News) यमुनानगर। प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेक सराहनीय कदम उठा रही है। सरकार ने महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए मातृशक्ति उद्यमिता योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत महिलाओं को तीन लाख रुपये तक का लोन दिलवाने की व्यवस्था की गई। यह जानकारी डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने दी।
हरियाणा सरकार देगी प्रशिक्षण व बनवाएगी ड्राइविंग लाइसेंस
डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री प्रशिक्षण देते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। प्रशिक्षण उपरांत बैंक के द्वारा आसान किस्तों में ब्याज पर छूट के साथ ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस राशि से वह यातायात वाहन जैसे ऑटो रिक्शा या फिर ई-रिक्शा खरीद सकती है। यह योजना महिला विकास निगम की तरफ से चलाई जा रही है।
डीसी ने कहा कि महिलाओं के जीवन में तरक्की के रास्ते खोलने की दिशा में यह महत्वपूर्ण स्कीम है जिसका फायदा उठाते हुए महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। योजना का लाभ लेने की इच्छुक व्यक्ति महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं ।
यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा
यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ