(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल, वुमेन सेल व वुमेन स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर टॉक, जुंबा तथा एल्युमिनी छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर, इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल कनवीनर विवेक, वुमेन सेल कनवीनर डॉ मीनाक्षी सैनी तथा वुमेन स्टडी सेंटर कनवीनर डॉ मोनिका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फॉर्टिज हॉस्पिटल से आई डॉ प्रियंका शर्मा ने छात्राओं को वुमेन हेल्थ पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
डॉ प्रियंका शर्मा ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ हैं, उन्हें अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। महिलाएं नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच करवाएं, ताकि समय रहते बीमारियों का पता लगाकर उनका ईलाज किया जा सकें। इंटरप्रॉन्योर एवं इनवरवील क्लब की प्रेजीडेंट नीलिमा सैनी ने कहा कि सपने पूरे करने के लिए प्लान बनाना जरूरी है। उसके मुताबिक मेहनत कर बुलंदियों को छूआ जा सकता है। इस दौरान नीलिमा सैनी, सांझा रेडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर तनु सिंह, एल्युमिनी एवं पूर्व छात्रा रितिका गर्ग, जैसमिन, मुस्कान ओबरॉय, पूनम कांबोज, मीना रानी, प्रियंका, रीना, रमनप्रीत कौर, तमन्ना को सम्मानित किया गया।
कॉलेज की छात्राओं ने अरन वाइल यू लर्न प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी उद्यमशीलता प्रतिभा दिखाई। छात्राओं ने विभिन्न व्यंजन, सॉफ्ट ट्वॉयज, ज्वैलरी इत्यादि की स्टाल लगाकर स्वरोजगार की पहल प्रदर्शित की। जुंबा व एरोबिक्स के जरिए छात्राओं को स्वस्थ रहने का मूल मंत्र दिया गया। इस दौरान डॉ मनमोहन सिंह की पुस्तक एम्पावर एंगेंज, एजुकेट का विमोचन भी हुआ।
एनसीसी कैडेट ने स्किट के जरिए नारी शिक्षा के प्रति किया जागरूक
14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के निर्देश पर डीएवी गर्ल्स कालेज की कैडेट्स ने स्किट के जरिए नारी शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित किया। मेजर गीता शर्मा ने बताया कि स्टिक में कैडेट्स ने दिखाया कि नारी शिक्षित होकर रानी लक्ष्मी बाई, कल्पना चावला, सविता बाई फुले, मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर की तरह समाज को नई दिशा प्रदान कर सकती है। समाज में नवनिर्माण में योगदान दे सकती है। मौके पर 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर से आई जीसीआई सुरक्षा मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन