Yamunanagar News : इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बुजुर्ग महिला फिर से देख सकेगी दुनिया

0
80
इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बुजुर्ग महिला फिर से देख सकेगी दुनिया
इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बुजुर्ग महिला फिर से देख सकेगी दुनिया

(Yamunanagar News) प्रतापनगर। इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट(रजि.) यमुनानगर ने अकेली रहे रही बुजुर्ग महिला का आंख का ऑपरेशन करवा कर फिर से एक बार समाज में अपना योगदान दिया। संस्था से विपिन गोयल ने बताया कि ये बुजुर्ग महिला अकेले रह रही थी व इसके आगे पीछे कोई न होने के कारण वह अपने कामों के लिए व अपनी जीविका के लिए खुद पर ही निर्भर थी और आंखों की रोशनी ना होने के कारण यह अपना कार्य करने में भी असमर्थ थी। जब हमारी संस्था को इस महिला के बारे में पता लगा तो संस्था ने इनका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया जिससे वह अपनी जीविका चल सके व अपने कार्य स्वयं कर सके।

महिला का ऑपरेशन सफल रहा व जल्द ही वह अपने कार्य खुद से कर सकेंगी कार्य : विपिन गोयल 

विपिन गोयल ने बताया की महिला का ऑपरेशन सफल रहा व जल्द ही वह अपने कार्य खुद से कर सकेंगी। विपिन गोयल ने आगे कहा कि संस्था आगे भी ऐसे असहाय लोगों को मदद करती रहेगी व समाज कल्याण के ऐसे कार्यों में हमेशा तत्पर रहेगी। *इस मौके पर मुदित बंसल जी प्रताप नगर से उपस्थित रहे जिनके विशेष सहयोग से यह कार्य हो सका। इस मौके पर डॉक्टर एस.एल बंसल जी मुख्य सर्जन के तौर पर उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से सनी गोयल, अमित अग्रवाल, अतुल बिंदल, मोहित गोयल, राजेश गोयल, अमित सिंघल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स