मुंह पर कपड़ा बांधने व बिना नंबर प्लेट वाहन को नहीं डालेंगे तेल : नरपाल पाल गुर्जर  – डीलक्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय

0
265
Yamunanagar News/Will not put oil on the vehicle with tying cloth on the mouth and without number plate: Narpal Pal Gurjar
Yamunanagar News/Will not put oil on the vehicle with tying cloth on the mouth and without number plate: Narpal Pal Gurjar
आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : इंडियन ऑयल डीलर्स एसोसिएशन जिला यमुनानगर की होटल जी एम कॉन्टिनेंटल में नवनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व ग्रहण एवम अभिनंदन के लिए बैठक हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार करते उये एसोसिएशननवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरपाल गुज्जर ने सभी पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर उनको दायित्व सौंपा ओर सम्भन्धित सभी कार्यो के लिए मिलजुलकर चलने का आव्हान किया और आये हुए डीलरो का धन्यवाद किया।

ट्रेड के विस्तार के लिए आगामी योजना के बारे में तैयारी की

इस बैठक में जिला संरक्षक के रूप में रामेश्वर चौहान व जरनैल सिंह पोटली, सलाहकार के रूप में नरेन्द्र गुप्ता, करनैल सिंघ, अनिल गुप्ता व नरेंद्र कुमार वरिष्ठ उप प्रधान राजीव अग्गरवाल, वरुण चौहान, गुरनाम सिंघ उप प्रधान नरेंद्र चौहान, अनमोल त्यागी, अरुण सिंघ नगला, संजीव कुमार व महासचिव तरुण जिंदल, सचिव मोहन लाल, शेर सिंह सैनी, अखिल गोयल, अमरीक सिंह, सहसचिव कुलजीत, अमित कुमार, मामचंद कोषाध्यक्ष सुगन्धित गर्ग, कार्यालय सचिव मोहित अग्गरवाल, मीडिया कॉर्डिनेटर मौर्य वर्मा व अजयपाल एवं सचिन गुज्जर को कार्यकारणी पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान करके दायित्व ग्रहण करवाया व ट्रेड के विस्तार के लिए आगामी योजना के बारे में तैयारी की।

लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए लिया फैसला

इस मौके पर जिला के सभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के अभिषेक, हरप्रीत, प्रतीक, विनोद राणा, राकेश, विनोद कुमार, अभिमन्यु, विजय सैनी व अन्य डीलर्स उपस्तिथ रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष नरपाल गुर्जर ने कहा कि। लगातार हो रही वारदातों को देखते हुए एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि वह उन वाहनों को तेल नहीं डालेंगे जिन वाहनों में मुंह ढक कर वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर आएंगे, इसके अलावा बिना नंबर वाहन को भी पेट्रोल नहीं डाला जाएगा। जनहित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook