Yamunanagar News : राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए बनाएंगे नया गीत… रॉकी मित्तल 

0
185
Will make a new song to apologize to Rahul Gandhi... Rocky Mittal
(Yamunanagar News) छछरौली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर हरियाणा सरकार रॉकी मित्तल ने कहा कि अब तक उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए गीत गए हैं लेकिन अब बहुत हो चुका। भाजपा पार्टी ने उनकी कुर्बानी को दरकिनार कर दिया। कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के खिलाफ गए गीतों को लेकर वह बहुत शर्मिंदा हैं। अब वह राहुल गांधी पर गीत लिखकर उनसे माफ़ी मांगेंगे। यह बात उन्होंने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी आदर्श पाल के निवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।  उन्होंने कहा कि वह मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  से प्रभावित होकर ही  बीजेपी पार्टी में शामिल हुए थे। अब भाजपा छोड़ने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। अगर 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो वह भी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन भाजपा से आजाद हो जाएंगे।

अब तक मोदी के लिए बनाए गीत अब साथियों के लिए करेंगे प्रचार

 उन्होंने बताया कि 2011 में वह मोदी  से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे। 2012 में उनके लिए एक गाना लिखा था। जिसका टाइटल था “पीएम बनेगा नरेंद्र मोदी”, उसके बाद उन्होंने लगातार 200 से ज्यादा गाने बनाए और बीजेपी से किसी प्रकार का कोई लालच भी नहीं रखा। भाजपा सरकार में रहकर उनको केवल यातनाएं ही मिली। उल्टा भूत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनको को जेल में डालने का काम किया। इतना ही नहीं लगातार चार-चार केस भी लगाए। जिनमें से दो केस तो पूरी तरह से खत्म हो गए जबकि दो अभी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में उनके पुराने कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है।
नए कार्यकर्ता पार्टी में आकर राज कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर नवीन जिंदल का नाम लिया। जिसको भाजपा कोयला चोर बताती थी। इतना ही बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ में कोयला लेकर बताया था कि यह कोयला किसका है यह कोयला चोर नवीन जिंदल का है और इस नवीन जिंदल को भाजपा सरकार ने लोकसभा का टिकट दे दिया। हम भाजपा सरकार में रहकर ईमानदारी से काम करते रहे। हमको कुछ नहीं मिला। नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए अब तक काम किया अब हम भाजपा के लिए काम करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं आजाद हूं। लोकसभा में भी मैंने किसी के लिए कोई प्रचार नहीं किया। अब आने वाले विधानसभा चुनाव में जितने भी मेरे दोस्त चाहे वह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। मैं उन सबका खुलकर समर्थन करूंगा चाहे वह प्रत्याशी कांग्रेस का ही क्यों ना हो। मेरे सभी पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध हैं। मैंने हमेशा संबंध बनाए हैं क्योंकि मैं व्यापारी समुदाय से आता हूं। मौजूदा भाजपा सरकार में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जैसे दिवाली पर पटाखे चलते हैं ऐसे गोलियां चल रही हैं। ऐसे में आम आदमी कहां सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा में अपने आप को सुरक्षित मानते थे।

ब्राह्मण बनियों की पार्टी फिर भी दोनों दुखी… मित्तल

 रॉकी मित्तल ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि भाजपा ब्राह्मण और बनियों की पार्टी है लेकिन यही वर्ग सबसे ज्यादा इस पार्टी में परेशान है। यह समाज तो केवल भाजपा को वोट सपोर्ट और नोट देने के ही लिए रह गया।  सबसे ज्यादा आज व्यापारी डरा हुआ है, इस देश और प्रदेश में सिखों, किसानों ओर मुसलमानों का डर दिखाकर भाजपा सत्ता में बने रहने का काम कर रही है जबकि सभी इस देश के वासी हैं। इस देश पर मुसलमानों ने इतने वर्षों तक राज किया। कभी किसी अन्य धर्म को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ। हिसार में 30-30 गोलियां चली लेकिन किसी भी नेता ने आवाज तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि इस बार अग्रवाल समाज किसान और अन्य पीड़ित वर्ग जिसका साथ देंगे उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अच्छी पार्टी की बजाय अच्छे व्यक्ति को वोट दो।

अपने दोस्तों के लिए करूंगा प्रचार

सिंगर एवं मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले उनकी सेवा करते हैं और इससे बीजेपी वालों को जलन होती है। उनका कहना है कि बीजेपी वाले तो उनको पूछ नहीं रहे। ऐसे में वह कांग्रेसियों के पास जाना भी छोड़ दें क्या। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी इनैलो सभी पार्टियों में उनके दोस्त हैं, इसलिए वह इस बार भाजपा पार्टी से मुक्त होकर अन्य पार्टियों  का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि जब वह एक ओर सुधार कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे तब  नशा मुक्ति, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ समेत अन्य कहीं मुद्दों पर अभियान चलाया।  सफाई व्यवस्था पर भी जोर-शोर से अभियान चलाया और इतना ही नहीं जो पैसा मिलता था उस पैसे से भी मैं मोदी जी के गीत बनाता था लेकिन मैंने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया। कुरुक्षेत्र की रैली में मोदी जी ने कोयला दिखाकर जिंदल को चोर बताया था और अब उसको अपनी गोद में रख लिया।

 नेताओं को बताया गद्दार

रॉकी मित्तल ने आम जनता की तारीफ करते हुए कहा कि आम जनता तो वोट देती है लेकिन नेता उनके वोट लेकर अन्य पार्टियों में भाग जाते हैं या जनता का काम नहीं करते। ऐसे में धोखेबाज नेता होते हैं आम जनता नहीं। इसलिए आम जनता को सोच समझकर आने वाले विधानसभा में वोट करनी होगी। उन्होंने यहां तक कहा कि किसी पार्टी को नहीं बल्कि किसी अच्छे व्यक्ति को वोट दो ताकि देश और प्रदेश में शांति का माहौल  कायम हो सके।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह