नशे की सप्लाई और मांग पर लगाएंगे अंकुश: श्रीकांत जाधव

0
342
Will Curb the Supply and Demand of Drugs
Will Curb the Supply and Demand of Drugs

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास संस्था के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब ने 72 गांवों के पंच और सरपंचों से कहा कि आज भयंकर गर्मी में भी आप का एक साथ एकत्रित होना इस बात का प्रतीक है कि आप के हृदय में देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा है।

पड़ोसी करना चाहता है हमारे युवाओं को कमजोर

उन्होंने कहा कि आप समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से यह जानकारी रखते हैं कि हमारे कश्मीर में प्रतिदिन वीर सैनिक शहीद हो रहे हैं और चीन की सीमा पर भी कुछ न कुछ घटित होता रहता है। यह बात समझ आती है, लेकिन एक और लड़ाई है जो कुछ पड़ोसी देश चाहते हैं कि हमारा देश हमारे देश के युवा कमजोर हों। अभी गुजरात बंदरगाह पर 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई जिसकी सप्लाई उत्तर भारत में की जानी थी और युवाओं को भीतर से कमजोर करने की योजना थी।

समस्या अकेले पुलिस की नहीं, सबकी साझी

अब आप समझ सकते हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में यह चिट्टा आना एक बहुत बड़ी समस्या थी। हमारी एक मानसिकता बन गई है कि यह समस्या पुलिस और देश की है, मुझे क्या। अभी कुछ दिन पूर्व एक युवा मोटर साइकिल पर सवार था और उसने चिट्टे का टीका लगाया और वह उसे निकाल भी नहीं पाया और मृत्यु को प्राप्त हो गया। हमारे देश की संस्कृति अपने बुजुर्गों का सम्मान करना है और जब कभी किसी युवा के माता पिता को केवल इस बात के लिए लज्जित होना पड़े कि उनका बच्चा नशा कर रहा है अथवा नशे का व्यापार कर रहा है तो उनका मस्तक लज्जा से झुक जाता है। उन्होंने सिरसा के रहने वाले नशे के कारण एक परिवार के तीन सगे भाइयों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 20 वर्ष, 22 वर्ष और 24 वर्ष के तीन भाई एक एक करके काल का ग्रास केवल और केवल नशे के कारण बने हैं।

नशे के खिलाफ सभी का हो अभियान

कब तक हम ऐसे ही बैठकर यह नशे का नंगा खेल देखते रहेंगे। आज मैं आपसे केवल एक ही मांग करता हूँ कि आप अपना फोन उठाकर ऐसे समाज के लोगों की सुचना 9050891508 पर दें जो समाज में नशा बाँट रहे हैं। ऐसा करने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है। आप हमारे लिए आँख और कान का काम करें और आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि आपकी सुचना पर कार्रवाई अवश्य होगी। इस नशे रुपी काले नाग का फन कुचलने के लिए एक जन आंदोलन खड़ा करने की आवश्यकता है।

आप केवल 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही हिन्दुस्तानी बनते हैं और भूल जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे एक कवि की पंक्तियाँ याद आती हैं – भारत कभी कभी मेरा देश है. आप वैसे तो अनेक आंदोलन करते हैं लेकिन भारत माता को नशे के चंगुल से बचाने के लिए ऐसा एक जन आंदोलन क्यों नहीं करते। आप को ऐसे कायों के लिए जन आंदोलन करना होगा कि अपने क्षेत्र में नशा नहीं बिकने दूंगा, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा, ऐसे कार्यों के लिए आपको हिंदुस्तानी बनना होगा। मैं इस मंच से युवाओं को कहना चाहता हूँ कि यही आयु है जिसमे आपका भविष्य निर्माण होना है। हिन्दुस्तानी के लिए कोई बाहर का व्यक्ति आकर कुछ नहीं करेगा।

35वें एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला

अत: तू निश्चय तो कर, कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता। आज नशा पकड़ने से नशा समाप्त नहीं होगा अपितु नशे की मांग को समाप्त करना होगा। ये शब्द उन्होंने आज गुरु पैलेस में आयोजित 35वें एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला के अंतर्गत कहे। उनके पधारने पर आडती एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह, पूर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल, लाल सिंह प्रधान सरपंच संघ पिंजौरा, बाबा जसदीप सिंह, महताब सिंह, हरिंद्र सिंह चहल, बलबीर सिंह मावि, परमजीत सिंह, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, जोनी राणा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कहा कि हरियाणा में एनसीबी द्वारा स्टेट एक्शन प्लान का लोकार्पण गौरव का विषय है।

इस अवसर पर उपस्थित रहे

सभी को मिलकर इस क्षेत्र में काम करने की आवश्श्यकता है। बाबा जसबीर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम इस अभियान को सफल करने में पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रबंधक थाना छप्पर जगदीश व पंचतीर्थी चौकी इंचार्ज रामकुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।नशे पर आधारित एक हरियाणवी गाना स्क्रीन के माध्यम से लोगों को दिखाया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को नशा न करने का प्रण करवाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि पधारे एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब, पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा , बाबा जसबीर सिंह ने अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयास के नाम त्रिवेणी रोपित की। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक जोगिंद्र सिंह, केवल सिंह, प्रयास कुरुक्षेत्र से कर्म चंद, वैभव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन