Yamunanagar News : हत्या करने के मामले में पत्नी व बेटा गिरफ्तार

0
112
Wife and son arrested for murder

(Yamunanagar News) जगाधरी। ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मां-बेटे ने बड़े की नृशंस तरीके से ऑटो चालक की हत्या की थी। पहले रसोई गैस सिलिंडर से छाती और चेहरे पर वार किए थे। इसके बाद पेपर कटर से गर्दन और हाथ की नसें काटी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते शुक्रवार को सुबह सात बजे के करीब बिहार के लक्खीसराय निवासी ललनराम का उसकी पत्नी और बेटे ने हत्या कर दी थी। शुक्रवार रात को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। एसएचओ थाना सेक्टर-17 जगाधरी जसमेर गुलिया ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी यशोदा और बेटे सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि ललन रात को ऑटो चलाता था और दिन में घर पर ही रहता था। वह आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था। शुक्रवार सुबह को वह ऑटो चलाकर घर पर आया तो वह काफी नशे में था। सुबह सात बजे ही उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

जिसके बाद बेटे ने गुस्से में रसोई गैस के छोटे सिलिंडर को अपने पिता की छाती पर मार दिया था। इसके बाद सिलिंडर से कई वार किए थे। बाद में जब वह बेहोश हो गया तो पेपर कटर से उसकी गर्दन काट दी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद