Yamunanagar News : विदेश मे बैठकर इन्कलाब मंदिर को देखा और मन किया दर्शन करूं और चला आया : सुरेन्द्र पाल सिंह

0
154
While sitting abroad I saw and visited the Inquilab Mandir and came back
(Yamunanagar News) यमुनानगर। इन्कलाब मंदिर में अमर बलिदानी शहीद उधम सिंह की शहादत के उपलक्ष मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सुरेन्द्र पाल सिंह दाहा कत्तर पहुंचे। मुख्य अतिथि ने कहा की विदेश मे बैठकर इन्कलाब मंदिर को देखा और  मन किया दर्शन करूं और चला आया। इन्कलाब मंदिर मे मुझे शहीद उद्यम सिंह की शहादत पर पुष्प अर्पित करने का जो अवसर मिला मेरा जीवन सार्थक हो गया है। मैं इन्कलाब मंदिर के प्रचार और अमर शहीदों की गोरमय इतिहास को जन जन तक पहुचने की सेवा करूंगा और अमर बलिदानीयों को भारत देश मे संविधानिक रूप से शहीद का दर्जा मिले। इसके लिए विदेशों से भारतीय इस मुहिम से जुडकर कार्य करेंगे, क्योंकि इन्कलाब मंदिर सा तीर्थ मैंने और नहीं देखा। वही इन्कलाब मंदिर संस्थापक अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा इन्कलाब मंदिर टीम निःस्वार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद को संविधानिक रूप से शहीद का दर्जा दिलाने के मुहिम निरन्तर जारी रखी है। विदेशों मे बैठे भारतीय मुहिम से जुड़ रहे है ये बडी बात है।
वही मास्टर रत्न सिंह ने कहा की 2000 मे जब इन्कलाब मंदिर की स्थापना हुई तो अमर बलिदानीयों के जन्म व शहीदी दिवस कोई नहीं मनाता था लेकिन अब इन्कलाब मंदिर की मुहिम रंग लाई है। जिले व प्रदेश के सैकड़ों सामाजिक संगठन इन्कलाब मंदिर से प्रेरित होकर आगे आए है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे अधिवक्ता सरवजीत सिंह, गुरुमुख सिंह, गुरुनूर सिंह, अगमवीर सिंह, मनीष,दीपक, डॉक्टर शुभम, डाॅ सुदेश आदि शहीद प्रेमियों ने भी नमन किया।