Yamunanagar News : पाप बढ़ने पर भगवान का धरा पर होता है अवतरण- बीके किरण

0
79
पाप बढ़ने पर भगवान का धरा पर होता है अवतरण- बीके किरण
पाप बढ़ने पर भगवान का धरा पर होता है अवतरण- बीके किरण

(Yamunanagar News) साढौरा। जब भी दुनिया में पापाचार भ्र्ष्टाचार चरम पर होता है तो ऐसे में भगवान का अवतरण धरा पर होता है। ऐसे में परमात्मा शिव हम आत्माओं को स्वर्णिम दुनिया में ले जाने के लिए राजयोग का ज्ञान देकर हमें पवित्र बनाकर स्वर्णिम दुनिया में लेकर जाते है। नारायणगढ़ की राजयोगिनी बीके किरण बहन ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रभु उपहार भवन में आयोजित त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमें परमात्मा शिव के द्वारा दिए गए ज्ञान को स्वयं भी धारण कर दूसरों को भी धारण कराना है, उन्होंने कहा कि हम शिवलिंग पर बेर चढ़ाते हैं, आक धतूरा चढ़ाते हैं।

हमें आपसी बैर विरोध को भुला कर प्रेम व भाईचारे का संदेश देना चाहिए आक धातुरे जैसे कटु वचनो को छोड़कर हम सबसे मीठा बोलेकर दिलखुश मिठाई खिलाये तभी हम सच्ची सच्ची शिव जयंती मना पाएंगे। इस अवसर पर नारायणगढ़ सेवा केंद्र की इंचार्ज बीके हरदीप बहन ने सभी को शिव जयंती की बधाई दी और उन्होंने आत्मा और परमात्मा का ज्ञान पक्का कराया। उन्होंने कहा कि नर ऐसी करनी करे जो नारायण बन जाये, और नारी ऐसी करनी करे लक्ष्मी बन जाये। इस अवसर पर अम्बाला केंट से पधारे राजयोगिनी बी के शैली बहन ने राजयोग के द्वारा कैसे समस्याओं का हल किया जाता है विषय पर विस्तार से बताया।

सेवा केंद्र की इंचार्ज सलोचना बहन ने शिव जयंती की सभी को बधाई दी। नरेश सिंगला द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में मास्टर प्रेमपाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान सुधीर जौली, सुशील सैनी, अशोक कुमार व चंद्र बख्शी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स