Yamunanagar News : गेहूं की खरीद शुरू, एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी फसल : उपायुक्त पार्थ गुप्ता 

0
88
गेहूं की खरीद शुरू, एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी फसल : उपायुक्त पार्थ गुप्ता 
गेहूं की खरीद शुरू, एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी फसल : उपायुक्त पार्थ गुप्ता 

(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिले की सभी मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। सभी मण्डियों में फसल खरीद व किसानों की सुविधा के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे मण्डियों में अपनी फसल को सुखा कर लाए। सरकार द्वारा निर्धारित नमी का ही आंकलन करें और रबी वर्ष 2025 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

जिले की सभी मण्डियों में प्रबंध पूरे, सीजन में किसानों को नही आने दी जाएगी दिक्कत : उपायुक्त 

उपायुक्त ने गेहूं खरीद को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेहूं खरीद के समय किसी भी किसान को मण्डी में दिक्कत नहीं आनी चाहिए। किसान की फसल की खरीद समय पर हो और उठान भी समय पर हो ताकि सीजन के समय मण्डी में भीड़-भाड़ न हो।

उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह खरीद सीजन के दौरान खाद्यान्न का सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करे तथा प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम को निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान मण्डियों से खाद्यान्न का अधिक से अधिक उठान सीधे तौर पर रेल मूवमेंट/रोड मूवमेंट में सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम द्वारा आश्वस्त किया गया कि खाद्यान्न के उठान हेतू माह अप्रैल व मई में 20-20 रेलगाड़ी स्पेशल उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा इसके साथ-साथ रोड मूवमेंट में भी उठान करवाया जाएगा।

उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव को निर्देश दिए कि वह मण्डी में आम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था रखे। सभी शौचालय, पीने के पानी व बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसान की फसल निर्धारित मूल्य से कम न हो। इसका भी समय-समय पर आढ़तियों के पास जाकर औचक निरीक्षण करें। मण्डी में जो भी शेड है उनको साफ करवाया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों की मंडियों का निरीक्षण करते रहेंं। उन्होंने कहा कि मंडियों से संबंधित किसान की कोई भी शिकायत न आए।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी