Yamunanagar News : भाकियू के नेतृत्व में यमुनानगर-कुरुक्षेत्र रोड दामला गांव मे क्षतिग्रस्त होने को लेकर 1अगस्त को रोड जाम करेंगे : सुभाष गुर्जर

0
158
subhash gurjar
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर से कुरुक्षेत्र रोड दामला में जहां पर पहले टोल प्लाजा था, वहां पर सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है। जिससे हर रोज दुर्घटनाएं हो रही है।वह रोड वहां पर पुरा खड्डौ में तब्दील हो गया है और हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। बड़े दुख की बात है यहां से हर रोज सरकार के मंत्री,विधायक और प्रशासन के बड़े अधिकारी निकलते हैं।लेकिन उन्होंने इस बात की कोई परवाह नहीं है कि सड़क पर किसी की भी जान जाए।प्रदेश का मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता अपने विकास की अलग से झूठी डफली बजा रहे है। उन्होंने कहा कि यह यमुनानगर-कुरुक्षेत्र रोड  बहुत व्यस्त रोड है। दामला में इस सड़क पर मोटरसाइकिल तक भी नहीं निकल सकती। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस रोड के मामले को लेकर किसानों का एक शिष्टमंडल उपायुक्त यमुनानगर से भी मिलेगा। अगर उसके बाद भी 31जुलाई तक यह रोड ठीक नहीं हुआ तो 1अगस्त को रोड जाम किया जाएगा।जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।गुर्जर ने सभी आसपास के क्षेत्र के आम जनमानस से विनती करते हुए कहा कि 1अगस्त को सड़क पर हर रोज दुर्घटनाओं को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठे होकर इस सोई हुई गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करें। आज इस मौके पर उनके साथ अशोक कंबोज डांगी प्रधान रादौर,महेंद्र चमरौडी मंडल उपाध्यक्ष पवन गोयल प्रधान दामला मदनलाल कांजनु  महासचिव रादौर उदय सिंह कुंजल आदि किसान मौजूद थे।