Yamunanagar News : हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए : रणधीर चौधरी

0
155
We should take inspiration from the lives of martyrs and work in national interest: Randhir Chaudhary
रादौर में शहीद उधम सिंह के चित्र पर नमन करते रोटरी क्लब के सदस्य। 
(Yamunanagar News) रादौर। रोटरी क्लब रादौर की ओर से बुधवार को शहर के श्रीबालाजी मंदिर हॉल में शिरोमणि शहीद उधमसिंह कांबोज की 84 वां शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रणधीर चौधरी ने मुख्यातिथि के तौर पर सदस्यों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यातिथि रणधीर चौधरी ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने भारत माता की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाया था। शहीद उधमसिंह ने जालियां वाला बाग हत्याकांड का बदला लंदन में जनरल ओ डायर को गोली मार कर लिया था।
शहीद उधमसिंह, शहीद भगतसिंह को अपना आदर्श मानते थे। शहीद उधमसिंह का नाम शहीदों की अग्रिम पंक्ति में लिया जाता है, हम शहीदों का कर्ज सारी जिंदगी नही उतार सकते हम सभी देश वासियों को अपनी संतानों को इन शहीदों की शहादत के बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना चाहिए, तभी हमारी पीढ़ी को इन शहीदों की शहादत का पता चल सकेगा। देश के लिए लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी थी। तब जाकर हमें वर्षों की गुलामी के बाद आजादी नसीब हुई थी। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह, डॉ. एससी सैनी, राजीव आर्य सन्नी, सचिन पुरूथी, पंकज गोयल, संदीप अग्रवाल, मोहनलाल अरोड़ा, देवीदयाल अरोड़ा, कर्ण चानना, भारत माटिया, हरजीत सिंह सैनी, आशु वर्मा, रविंद्र शर्मा, मलखान सिंह, मास्टर प्रवेश कुमार, प्रताप चोपड़ा, दारी मनचंदा, संदीप सैनी, रमेशचंद आर्य, प्रेम कांबोज आदि मौजूद रहे।