Yamunanagar News : सड़क पर जलभराव से आवाजाही में परेशानी

0
94
Waterlogging on the road causes problems in movement
सड़क पर जलभराव से आवाजाही में परेशानी

(Yamunanagar News) साढौरा। कोटला मार्ग पर इस्मैलपुर गांव के पास निकासी के अभाव में नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। काफी अरसे से जमा इस पानी के कारण सड़क पर गहरे गड्‌डे हो गए हैं। इन गहरे गड्‌डों व जलभराव के कारण यहां से आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है। रतौली के शेरखान, मिजापुर के अली मोहम्मद व जय सिंह ने बताया कि घाड़ क्षेत्र का प्रमुख रास्ता होने के कारण यहां से सारा दिन वाहनों की आवाजाही रहती है। बदबूदार पानी के कारण पैदल चलने वालों को भी बहुत परेशानी होती है। वहीं गड्‌डों में फंसकर दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस जगह से पानी की निकासी का प्रबंध करके सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्तिक पूर्णिमा व गुरुपर्व के अवसर पर तीर्थराज कपाल मोचन मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आरपीएस के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने गुरु पर्व पर निकाली प्रभात फेरी